बड़ी खबर (उत्तराखंड)शादी का झांसा देकर दो नाबालिग किशोरियों का किया दो युवकों ने अपहरण,दोनों गिरफ्तार ।।


शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए युवकों को पहचान प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून (उम्र 19 वर्ष) तथा गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
बुधवार को थाना मुनि की रेती पर धीरज कुमार(काल्पनिक नाम) पुत्र श्री जीत सिंह निवासी चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा गली नंबर 10, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल निवासी पश्चिम चंपारण बिहार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री कु0 शिखा (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष तथा उसकी दोस्त तुम्हारी खुशी (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 15 वर्ष को अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस में मामला दर्ज हुआ जिस पर पुलिस ने इसकी विवेचना उपनिरीक्षक किशन देवरानी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल को सौंपी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा नाबालिग अपहर्ताओं से सम्बन्धित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने
प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में नाबालिग अपहर्ताओं की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन कर थाना स्तर पर सीसीटीवी कैमरा चेकिंग करने के अलावा, होटल में चेकिंग तथा नाबालिक के सहपाठियों से पूछताछ कर मोबाइल सर्विलांस टीम के माध्यम से गठित टीम द्वारा मुनि की रेती, ऋषिकेश, रेलवे स्टेशन ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस- पास करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण कर गुमशुदा/अपहर्ता के पास मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं की लोकेशन हरिद्वार, मेरठ, लुधियाना होना पाया । जिसके आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा बंदा पुल, निकट बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। तथा उनके कब्जे से दोनों नाबालिकों को बरामद किया गया पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वे शादी करने के लिए दोनों को दिनांक 10 सितंबर को घर से भगाकर ले गए थे। उक्त दोनों अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक अपहर्ताओ को बरामद किया गया। अभियोग में धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *