हल्दूचौड़ हाईवे पर हाथियों की दस्तक, देर रात NH-109 पर मचा हड़कंप!



हल्दूचौड़ हाईवे पर हाथियों की दस्तक, देर रात NH-109 पर मचा हड़कंप!

लालकुआं। शनिवार देर रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टांडा जंगल की ओर से जंगली हाथियों का विशाल झुंड सीधे हाईवे पर आ धमका। अचानक हाथियों को देख वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़क पर खड़े राहगीरों की सांसें अटक गईं।

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के ठीक सामने पहुंचे हाथियों ने राजमार्ग पर कुछ देर तक डेरा डाला, जिससे दोनों ओर का यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल वाहन चालकों और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की और भीड़ को तितर-बितर किया।

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल किनारे हाथियों की आवाजाही आम है, लेकिन हाईवे के बीचोंबीच उनका पहुंचना बड़ा हादसा कर सकता है। लोगों ने वन विभाग से इस दिशा में स्थायी व्यवस्था की मांग की है।

पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने की कोशिश न करे। देर रात तक हाथियों का झुंड पेशकारपुर गांव की ओर खेतों में बढ़ गया।

फिलहाल हाईवे पर हालात काबू में हैं, लेकिन लोगों में जंगली हाथियों का खौफ अब और गहराने लगा है।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad