समाचार सारांश टीम नेटवर्क (लालकुआं) भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस महोत्सव को यादगार बनाया।

गुरुवार को भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम शिवा पैलेस बेरीपड़ाव में संपन्न हुआ जिसमें महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमें तीज क्वीन का खिताब प्रीति भाटिया एवं मिस इवनिंग स्वाति अग्रवाल को चुना गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा की महिला संयोजीका श्रीमती ऋतु अरोरा, सोनिया भाटिया,नीलम भाटिया,आशु खुराना, सुषमा अग्रवाल, मधु मित्तल, नेहा बत्रा, दीपिका रस्तोगी,प्राची अग्रवाल, संजौली अग्रवाल, रजनी भाटिया, संजू बत्रा,शिखा रस्तोगी, सुरुचि गोयल आदि महिला सदस्य मौजूद थी।