नैनीताल जनपद से नशा उन्मूलन हेतु दृढ़ संकल्पित हैं पुलिस कप्तान, नशा तस्करों के विरुद्ध चलाया है अभियान,लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।
लालकुआं पुलिस ने शुक्रवार को टांडा जंगल लालकुआं से गोपी मलिक पुत्र रंजीत मलिक निवासी विकास कॉलोनी लालकुआं को 58 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा सूरज उप्रेती पुत्र रमेश चन्द्र उप्रेती निवासी करनपुर बडुवा छोई रामनगर नैनीताल को कुल 42 कच्ची शराब पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों युवाओं को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया। लालकुआं रामनगर न्यूज़