लालकुआं में ‘जनता पैथ लैब’ का शुभारंभ, आधुनिक जांच सुविधाओं से होगी जनसेवा
लालकुआं ।
नगर में चिकित्सा क्षेत्र को नई दिशा देने के उद्देश्य से जनता पैथ लैब का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने रिबन काटकर लैब का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
इस मौके पर जानकारी दी गई कि जनता पैथ लैब में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्पेशलिस्ट एमडी डॉक्टरों और प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की निगरानी में मरीजों की विभिन्न जांचें की जाएंगी।
यहाँ ब्लड टेस्ट, लीवर, हार्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, पीलिया, डेंगू, कोलेस्ट्रॉल, टाइफाइड, बुखार, प्लेटलेट्स, मल-मूत्र जांच जैसी सुविधाएं आमजन के लिए उपलब्ध होंगी।
उद्घाटन समारोह में डॉ राजेंद्र पाल मनोहर लाल अनील अरोरा अरुण जोशी, अरुण प्रकाश, नारायण सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट उमेश तिवारी अभिषेक सिंह हरीश बिशौती बॉबी संभल, जमील अहमद, इस्तगार अंसारी, हरीश नैनवाल आशीष भाटिया चंद्रेश भाटिया सुभाष कुंदन सौरागी प्रेमनाथ पंडित सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने लैब को क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।