लालकुआं: टहलने निकले बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, इलाके में सनसनी
लालकुआं शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वार्ड नंबर चार निवासी 70 वर्षीय नत्थू लाल का शव टांडा रेंज में काशीपुर रेल लाइन किनारे संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे घटना रहस्यमयी होती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर की दोपहर नत्थू लाल टहलने घर से निकले थे, लेकिन शाम तक नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर खोजबीन की और अगले दिन बेटे अनिल कुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार दोपहर टांडा जंगल के नाले में औंधे मुंह पड़ा उनका शव देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
बताया जा रहा है कि नत्थू लाल कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने एक मकान खरीदने के लिए बयाना दिया था, लेकिन बेटे की मृत्यु के बाद सौदा छोड़ते हुए रकम वापस मांगी। पैसे वापस न मिलने से वे लगातार परेशान रहते थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है।
