जीवित आशा चर्च, लालकुआं ने हर्षोल्लास के साथ मनाई अपनी 22वीं वर्षगांठ — भव्य समारोह में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
लालकुआं,
लालकुआं स्थित जीवित आशा चर्च में आज इसकी 22वीं सालगिरह बड़े ही हर्षोल्लास और आध्यात्मिक माहौल में मनाई गई। इस विशेष अवसर पर चर्च परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु की दासी पास्टर ऐस्तर जी (मुंबई) तथा सिस्टर ट्रीज़ा ने शिरकत की। उनके आगमन पर चर्च परिवार द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ प्रार्थना और स्तुति गीतों से हुआ। इसके पश्चात छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान 22वीं वर्षगांठ का केक काटा गया, और प्रभु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
इस अवसर पर चर्च के मुख्य प्रभु के दास पास्टर शुकुमार सूरज सहित पास्टर सुमन सूरज, पास्टर एच.पी. जोसफ, पास्टर वीरेन्द्र शर्मा, भाई सोनू डेनियल, भाई अनोखे लाल, भाई राजेश बाबू, भाई सेवाराम, भाई डोमिनिक मसीह, बहन अर्चना सिंह, भाई सौरभ, बहन अंजली आदि उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में प्रार्थना, आराधना और आत्मिक आनंद का विशेष वातावरण रहा। समारोह के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं अल्पाहार वितरित किया गया।
प्रभु के दास पास्टर शुकुमार सूरज ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह उत्सव प्रभु की अनंत कृपा और संगति का प्रतीक है।


