समाचार सारांश टीम नेटवर्क
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में
रखते हुये 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी जोधपुर से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2025
तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत
किया जायेगा।
04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोधपुर से
16.15 बजे प्रस्थान कर मेड़ता रोड से 17.40 बजे, डेगाना से 18.18 बजे, छोटी खाटू से 18.45 बजे, डीडवाना से 19.24 बजे,
लाडनूं से 20.00 बजे, सुजानगढ़ से 20.13 बजे, रतनगढ़ से 21.35 बजे, चूरू से 22.25 बजे, सादुलपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन
लोहारु से 00.30 बजे, महेन्द्रगढ़ से 01.07 बजे, रेवाड़ी से 02.40 बजे, गुड़गाँव से 03.28 बजे, दिल्ली छावनी से 03.45 बजे,
दिल्ली से 04.45 बजे, गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.25 बजे, बरेली से 09.56 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से
14.30 बजे, अयोध्या कैंट से 16.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.05 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, बस्ती से 19.07 बजे तथा
खलीलाबाद से 19.31 बजे छूटकर गोरखपुर 20.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को
गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.06 बजे, बस्ती से 00.34 बजे, मनकापुर से 01.32 बजे, अयोध्या
धाम जं. से 02.35 बजे, अयोध्या कैंट से 03.05 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.05 बजे, बरेली से 09.33 बजे, मुरादाबाद से
11.10 बजे, गाजियाबाद से 13.17 बजे, दिल्ली से 14.10 बजे, दिल्ली छावनी से 14.42 बजे, गुड़गाँव से 15.02 बजे, रेवाड़ी से
16.20 बजे, महेन्द्रगढ़ से 17.18 बजे, लोहारु से 18.02 बजे, सादुलपुर से 19.00 बजे, चूरू से 20.00 बजे, रतनगढ़ से 21.10 बजे,
सुजानगढ़ से 21.46 बजे, लाडनूं से 21.59 बजे, डीडवाना से 22.25 बजे, छोटी खाटू से 22.53 बजे, डेगाना से 23.51 बजे तथा
तीसरे दिन मेड़ता रोड से 01.20 बजे छूटकर जोधपुर 04.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02
तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
