(रेलवे ब्रेकिंग) आज तीन पूजा स्पेशल ट्रेन की आई बड़ी अपडेट. चलेगी लंबी दूरी कि यह ट्रेन।।


मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार मुजफ्फरपुर से 07 से 21 सितम्बर,2024 तक तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 08 से 22 सितम्बर,2024 तक प्रतिदिन 15 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 07 से 21 सितम्बर,2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 08 से 22 सितम्बर,2024 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी

यात्री जनता की सुविधा हेतु 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन कटिहार से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 20 सितम्बर से 29 नवम्बर,2024 प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी कटिहार सेे 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 21.32 बजे, अररिया कोर्ट से 22.17 बजे, फारबिसगंज से 23.20 बजे, दूसरे दिन ललितग्राम से 00.15 बजे, सरायगढ़ से 00.47 बजे, निर्मली से 01.10 बजे, झंझारपुर से 01.42 बजे, सकरी से 02.08 बजे, दरभंगा से 03.05 बजे, सीतामढ़ी से 04.07 बजे, रक्सौल से 05.20 बजे, नरकटियागंज से 06.35 बजे, कप्तानगंज से 10.00 बजे, गोरखपुर से 11.10 बजे, बस्ती से 12.35 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, सीतापुर से 19.45 बजे, शाहजहाँपुर से 22.06 बजे, बरेली से 23.06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, लक्सर से 02.44 बजे, रूड़की से 03.06 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, राजपुरा से 05.46 बजे, ढंडारीकलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 07.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.57 बजे, जलंधर सिटी से 14.35 बजे, ढंडारीकलां से 15.55 बजे, राजपुरा से 16.44 बजे, अम्बाला कैण्ट से 17.25 बजे, सहारनपुर से 18.35 बजे, रूड़की से 19.20 बजे, लक्सर से 19.36 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.20 बजे, सीतापुर से 02.15 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 09.40 बजे, नरकटियागंज से 12.45 बजे, रक्सौल से 13.40 बजे, सीतामढ़ी से 14.57 बजे, दरभंगा से 17.15 बजे, सकरी से 17.45 बजे, झंझारपुर से 18.17 बजे, निर्मली से 18.47 बजे, सरायगढ़ से 19.10 बजे, ललितग्राम से 20.05 बजे, फारबिसगंज से 21.15 बजे, अररिया कोर्ट से 21.47 बजे तथा पूर्णिया से 22.32 बजे छूटकर कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, जी.एस.एल.आर. का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04068 दिल्ली-दरभंगा त्यौहार विशेष गाड़ी 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं 15 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.00 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04067 दरभंगा-दिल्ली त्यौहार विशेष गाड़ी 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.35 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर दिल्ली 16.35 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *