(रेलवे ब्रेकिंग) अभी भी चलते हैं बेटिकट यात्री,51 यात्रीयों पर कार्यवाही ।।


‘‘बिना टिकट यात्रा कर रहे रेल यात्रियों हो जाओ होशियार‘‘

इज्जतनगर मंडल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देशानुसार दोहना, वमियाना, शेखूपुर एवं रामगंगा रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 65301, 55328, 55311, 55308, 55327, 55312 एवं 12025 पर बस रेड के दौरान मजिस्ट्रेट सघन टिकट जांच की गई। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे 51 यात्री पकडे़ गये। उनमे से 34 यात्रियों को जुर्माना सहित रुपये 9695 का टिकट बनाकर छोड़ दिया गया। 17 यात्रियों को मजिस्ट्रेट बरेली सिटी के समक्ष पेश किया गया। उनसे जुर्माना स्वरुप रुपये 13500 वसूल किया गया। जिसके फलस्वरुप कुल रुपये 23195 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। इस बस रेड जांच के दौरान मुख्य ट्रेन टिकट निरीक्षक श्री जे. के. गिलोत्रा एवं अन्य स्टाॅफों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित थे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *