(मौसम अपडेट) खराब मौसम को देखते हुए DM ने दिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क

दिनांक-27.02.2025 को समय सायं 2:30 बजे मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार के अनुसार दिनांक-28.02.2025 को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि तथा कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं कुछ स्थानों (3200-3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई) वाले क्षेत्रों में बहुत भारी बर्फबारी होनें के दृष्टिगत जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा निम्न कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है-

1- शीतकालीन यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए वर्षा/बर्फबारी होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।

2- नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

3- राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।

4- BRO, NH, PWD, PMGSY, NHIDCL, Bridkul, webcos आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5- विधुत वितरण खण्ड/जल संस्थान/पेयजल निगम विधुत आपूर्ति/पेयजल आपूर्ति बाधित/क्षतिग्रस्तआदि होने की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

6- समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/बर्फबारी/रोड़ आदि की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

7- समस्त थाना/पुलिस चौकियों वर्षा/बर्फबारी को देखते मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।

8- समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *