उत्तराखण्ड में तापमान का हाल, अगले 2–3 दिनों में गिरेगा पारा
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा 27 जनवरी 2026 को दोपहर 12:30 बजे जारी तापमान पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से लेकर औसत से अधिक दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से ऊपर तथा पर्वतीय क्षेत्रों में सामान्य से काफी अधिक रहा।
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस मोहकमपुर (देहरादून) में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पंतनगर (उधम सिंह नगर) में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोल्ड डे अथवा शीत लहर (कोल्ड वेव) की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम में संभावित बदलाव को देखते हुए आमजन से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
मौसम अपडेट(देहरादून) अभी और उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान ।।


