आकर्षक खबर
सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती पहुंचे हरीश पवार मेमोरियल स्कूल, खिलाड़ियों से की मुलाकात
बिंदुखत्ता।
सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि एवं पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लक्ष्मण खाती रविवार को हरीश पवार मेमोरियल स्कूल पहुँचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर श्री खाती ने विशेष रूप से फुटबॉल की उन प्रतिभाशाली छात्राओं से परिचय लिया, जिन्होंने लगातार तीन बार उत्तराखंड स्टेट चैम्पियनशिप जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। श्री खाती ने खिलाड़ियों के कोचों को भी शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
विदित हो कि लक्ष्मण खाती स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं कोच रह चुके हैं। वर्ष 1995 में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, आर्मी यूनिट हल्द्वानी सहित कई संस्थानों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमल जोशी, प्रबंधक राजेंद्र पवार, अध्यापक पुष्कर बसेड़ा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक वीरेंद्र दानू, समाजसेवी कमलेश बिष्ट, अध्यक्ष चामू सिंह कार्की, समाजसेवी प्रवीन सिंह, बूथ अध्यक्ष नंदन बिष्ट, समाजसेवी हरीश सिंह मेहता और चंचल सिंह राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
