Ad

(ब्रेकिंग न्यूज़)पंतनगर विश्वविद्यालय में नवागंतुकों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम ll


पंतनगर विश्वविद्यालय में नवागंतुकों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम

पंतनगर, 12 सितम्बर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 10 से 26 सितम्बर तक नवागंतुक विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की संरचना, विभागों की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक व पराशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।

पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को ‘वन हेल्थ’ अवधारणा और जनस्वास्थ्य में पशुचिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अल्का गोयल ने सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को मानकों के महत्व से अवगत कराया, वहीं परिवहन विभाग के एआरटीओ अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आनंद सिंह जीना के निर्देशन में संचालित हो रहा है l

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *