*हत्या के अभियोग में 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार**अभियुक्तों द्वारा युवती के कमरे में घुसने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के साथ मारपीट कर की थी उसकी हत्या* बीते सोमवार की देर रात्रि को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर(देहरादून) को दशमेश विहार में एक संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर एक व्यक्ति घायल अवस्था मे सड़क पर पड़ा था, घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति श्री अनिल रावत निवासी दशमेश बिहार रायपुर देहरादून के मकान में निवासरत किराएदार 02 युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिनके द्वारा शोर मचाने पर उक्त युवक मकान की साइड में बनी हुई टीन शेड से भागता हुआ मकान के पीछे की ओर से लगभग 25 फीट नीचे कूद गया, जिसे आसपास के लोगों द्वारा घायल अवस्था मे वहाँ से उठाकर सड़क तक लाया गया तथा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल कोरोनेशन भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है। म्रतक की जेब से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान रोहन जोशी पुत्र केसर जोशी निवासी 08 निनुश, त्यूणी, देहरादून, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक रोहन जोशी के भाई श्री अमन जोशी पुत्र केशर जोशी निवासी ग्राम निनूस, थाना त्यूणी, जिला देहरादून की तहरीर पर थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। *पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन में मृतक रोहन जोशी के साथ 02 व्यक्ति मारपीट करते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा गवाहों, चश्मदीदों तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दिनांक 13/11/2024 को अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी व प्रियांशु चौहान को सिक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया। *पूछताछ का विवरण –*पूछताछ में अभियुक्त प्रवीण द्वारा बताया गया कि घटना के दिन वह अपनी महिला मित्र से मिलने उसके कमरे में दशमेश विहार गया हुआ था, जिसके कमरे के पास ही दूसरा अभियुक्त प्रियांशु चौहान किराये पर रहता है। रात में मृतक रोहन जोशी एक लडकी के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था, लडकियों द्वारा शोर करने पर अभियुक्त प्रवीण सिमल्टी व प्रियांशु चौहान द्वारा रोहन जोशी को पकडकर उसके साथ मारपीट की गयी थी, जिससे रोहन जोशी की मृत्यु हो गयी। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*1- प्रवीण सिमल्टी पुत्र गोविन्द सिमल्टी निवासी ग्राम घुत्तु भिलंग, थाना घनसाली, जिला टिहरी गढवाल, हाल पता कृष्णा बिहार मोहकमपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष2-प्रियांशु चौहान पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम उबरऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष *पुलिस टीम*1- व०उ०नि० भरत सिंह रावत, थाना रायपुर 2- उ०नि० संजय रावत3- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी4- का० सुनील कुमार5- का० कृष्णा परिहार6- का० नन्दकिशोर7- का० प्रदीप कुमार
Related Posts
बड़ी खबर(उत्तराखंड) भाई को बचाया और दो बच्चियां नदी में बही,एसडीआरएफ का सर्चिंग जारी।।
सोमवार को फिर बड़ी दुर्घटना हुई है नदी में नहाते समय फिर हादसा हुआ जिसमें दो बच्चियों के बहने की…
बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां चल रही है विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही।।
उत्तराखंड में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने देहरादून में आरोपी…
बड़ी खबर (पंतनगर) किसानों की भारी भीड़, पंत विश्वविद्यालय ने 3 दिन में बेच दिए डेढ़ करोड़ के बीज।।
पंतनगर किसान मेले में विष्वविद्यालय के बीजों की बिक्री जारीपंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले में आज तीसरे दिन…