समाचार सारांश टीम नेटवर्क, पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। थाना कपकोट पुलिस ने महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामला 19 अगस्त का है, जब पीड़िता ने थाना कपकोट में तहरीर देकर शिकायत की कि दरबान सिंह पुत्र गजे सिंह, निवासी ग्राम रिठकुला लीती उसके चाय-पानी के होटल में आकर तोड़फोड़ करने लगा और उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं छेड़खानी की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष कपकोट को दिए। क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 19 अगस्त की रात ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरबान सिंह (58 वर्ष), पुत्र गजे सिंह, निवासी ग्राम रिठकुला लीती थाना कपकोट, जिला बागेश्वर के रूप में हुई है।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
