अश्लील फोटो बनाकर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल
पीडिता की मां ने कराया सिडकुल थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, जांच शुरू
हरिद्वार। छात्रा को उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके इन्सटाग्राम पर भेजकर पैसों की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी द्वारा उसके पैसों की डिमांड पूरी ना करने पर अश्लील फोटो को उसके परिजनों समेत सोशल मीडिया में वायरल कर बेज्जत करने की धमकी दी जा रही है। घटना के सम्बंध में छात्रा की मां की ओर से सिडकुल थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला नें तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी बेटी बीसीए की छात्रा हैं, जोकि इन्सटाग्राम का प्रयोग करती है। आरोप हैं कि उसकी बेटी की इन्सटाग्राम आईडी पर 30 अप्रैल 25 को एक आईडी से गंदे मैसेज के साथ-साथ उसकी अश्लील फोटो तैयार कर उसको भेज कर पैसों की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल किया गया। आरोपी ने बाद में अपने आईडी को बंद कर दूसरे नम्बर की आईडी से फिर से उसकी बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा है।
आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही हैं कि अगर उसकी डिमांड को पूरा नहीं किया गया, तो उसकी अश्लील फोटो को उसके परिजनों को भेजकर, सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी जा रही है। जिससे बाद से उसकी बेटी सदमे में हैं और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। पीडिता की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की
मांग की है। सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने कि पीडिता की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।