रूद्रपुर,-: मई माह की रैंकिंग में 20 सूत्री कार्यक्रम में उधम सिंह नगर को प्रथम स्थान प्रदेश में मिलने पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सभी अधिकारियों का आभार जताया है जिलाधिकारी उदय राज के नेतृत्व में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह मई की रैंकिंग में जनपद ऊधम सिंह नगर प्रथम स्थान पर रहा है, जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में माह मई की रैंकिंग मंगलवार को जारी हुई है। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह मई की रैंकिंग में प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को वर्षभर बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर बीस सूत्रीय के 19 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 05 कार्यक्रमो में बी श्रेणी, 05 में सी श्रेणी व 10 कार्यक्रमो मंे डी श्रेणी प्राप्त की। उन्होनेे सभी अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जनपदो में उधमसिंह नगर प्रथम, देहरादून द्वितीय व जनपद चमोली तृतीय स्थान पर रहा।
(बड़ी खबर) 20 सूत्री कार्यक्रम में उधम सिंह नगर प्रदेश में आया प्रथम ।।
