सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का प्रहार ,बनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 02 सट्टेबाज़ों को गिरफ्तार कर मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद कर दोनों का चालान किया है।
हल्द्वानी
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 अलग अलग मामलों में 02 व्यक्तियों को सट्टे की खाई-बाडी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया।
रविवार को चेकिंग के दौरान को खालिद उर्फ राजू* पुत्र मो० ताहिर निवासी ला० न० 17 गफूर हलवाई के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करने घटना स्थल ला० न० 18 में अबरार के घर के बगल वाली गली मे थाना बनभूलपुरा को सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1180 रुपये के साथ गिरफ्तार किया जबकि एक और घटना में पुलिस टीम ने अखलाक हुसैन पुत्र अल्ताफ* निवासी ला० न० 18 बनभूलपुरा जिला ‘नैनीताल उम्र 35 वर्ष को ला० न0 18 थाना बनभूलपुरा को सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1170 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
