समाचार सारांश टीम नेटवर्क
चोरगलिया पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा, करते हुए चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए बुलेट चोर की पहचान तुसार कुमार पुत्र स्व. काजल उर्फ कमल निवासी मियांपुर, पोस्ट राजापुरबैनी, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
शनिवार को थाना चोरगलिया में कमलेश सुनाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताएं कि 16.मई को लगभग 16:30 बजे उनकी दुकान के बाहर रामबाग चौराहे से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK04-AK-4170 चोरी कर ली गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ की थाना अध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह व पुलिस टीम ने तुसार कुमार को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। चोरगलियां हल्द्वानी न्यूज़
बड़ी खबर (हल्द्वानी) बुलेट राजा नही. बुलेट चोर. बुलेट सहित गिरफ्तार ।।
