Ad

बड़ी खबर (हल्द्वानी) पुलिस ने चरस और गांजा किया बरामद, दो गिरफ्तार।।


नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एसओजी ने 944 ग्राम चरस, बेतालघाट पुलिस ने 4.88 किलो गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे

नैनीताल, 30 अगस्त 2025।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की एसओजी और बेतालघाट पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन और मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया गया है।

हल्द्वानी में एसओजी की कार्रवाई – 944 ग्राम चरस बरामद

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस ने पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान एक कार (संख्या UA 04 B 1500) से अभियुक्त रविंद्र आर्य उर्फ रवि (निवासी प्रेमपुर लोसज्ञानी, हल्द्वानी) को पकड़ा।
उसके कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹1.88 लाख) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम –
निरीक्षक हरपाल सिंह, उ0नि0 फिरोज, उ0नि0 मनोज कुमार (चौकी प्रभारी टीपी नगर), का0 अरुण राठौर, का0 संतोष बिष्ट, का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा, का0 नीरज।

बेतालघाट में पुलिस की दबिश – 4.88 किलो गांजा बरामद

थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से पहले चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर (19 वर्ष, निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी, रामनगर) को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK19 B 3583 पल्सर N-160) को भी सीज कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 13/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act दर्ज की गई है।

पुलिस टीम –
उप निरीक्षक हरि राम, का0 दीपक सिंह रावत, का0 दीपक सिंह सामंत।

एसएसपी का सख्त रुख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस हर स्तर पर सघन चेकिंग और कार्रवाई कर रही है ताकि युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाया जा सके।


Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *