बड़ी खबर (हल्द्वानी) पुलिस के ऑपरेशन रोमियो में 29 मनचलों पर कार्रवाई।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार राज्य में स्वस्थ प्रशासन देने को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन रोमियो में नैनीताल पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा कर शहर में अनावश्यक घूमने वाले 29 मनचलों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही, कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया।
महिलाओं की सुरक्षा तथा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी शहर में ऑपरेशन रोमियो”अभियान चलाया गया है।

हल्द्वानी शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर मनचले, शराब पीकर हुड़दंग करते हैं या बिना कारण रात में सड़कों पर घूमते, तफरी मारते हुए अशांति फैलाते हैं।

अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों में थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई हल्द्वानी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, भोटियापड़ाव सहित अन्य पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ मिलकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी* की गई।

ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस टीमों द्वारा मुखानी क्षेत्र में अमृताश्रम, ब्लॉक, कुसुमखेड़ा तिराहा, सेंट्रल तिराहा, हल्द्वानी क्षेत्र में भोटिया पड़ाव, ठंडी सड़क गुरुनानक पुरा पार्क तथा काठगोदाम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ठेले आदि, नरीमन तिराहा, मैग्गी प्वाइंट से आने वाले चालकों आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई। भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *