बड़ी खबर (हल्द्वानी) और आयुक्त के निर्देश पर मिला लालकुआं के पीड़ित को जमीन का पूरा रकवा ।।


जनता मिलन में प्राप्त शिकायत का समाधान, आयुक्त की पहल से मिला भूमि का पूरा रकबा

हल्द्वानी,

आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत के जनता मिलन कार्यक्रम में लगभग दो माह पूर्व हिमंतपुर चौमवाल, मोटाहल्दू, तहसील लालकुआं निवासी हरीश चन्द्र शर्मा सम्मिलित हुए थे, जहाँ उन्होंने नामूना बाजपुर निवासी प्रेम सिंह से खरीदी गई भूमि से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत के अनुसार, उन्होंने 7000 वर्गफीट भूमि क्रय की थी, जिसकी रजिस्ट्री एवं दाखिल-खारिज की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी थी, किंतु पैमाइश के दौरान भूमि में 600 वर्गफीट की कमी पाई गई थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण एवं पैमाइश करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि भूमि वास्तव में कम है। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए थे कि शिकायतकर्ता को उसकी खरीदी गई भूमि का पूर्ण रकबा उपलब्ध कराया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए राजस्व टीम ने अभिलेखीय सत्यापन एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर शिकायतकर्ता को उसकी खरीदी गई भूमि का पूरा रकबा उपलब्ध करा दिया है।

आज हरीश चन्द्र शर्मा ने आयुक्त से भेंट कर उनकी पहल और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। आयुक्त ने आश्वस्त किया कि जनहित एवं पारदर्शिता से जुड़े मामलों में प्रशासन की प्रतिबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *