Ad

बड़ी खबर (हल्द्वानी)निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में काव्या ने मारी बाजी ।।



निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में काव्या ने मारी बाजी

हल्द्वानी।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों में अंतर्निहित क्षमताओं के विकास, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा चहुंमुखी विकास के उद्देश्य से न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों की कक्षा तीन के विद्यार्थियों हेतु निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन संकुल कुंवरपुर में किया गया।

प्रतियोगिता में गणित एवं हिंदी विषयों में विद्यार्थियों की दक्षता परखी गई, जिसमें
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी की काव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बाजी मारी।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर के गौरव पलडिया द्वितीय तथा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागजाला के मयंक तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹1500, द्वितीय को ₹1000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को ₹500 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की जा रही है।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डिकर सिंह पडियार, खीमेश भट्ट, गीता जन्तवाल, शिवेंद्र टम्टा एवं सपना महतोलिया ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डिकर सिंह पडियार एवं हिमांशु रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर संतोष रौतेला, जानकी तिवारी, सुशीला मेहरा, कमला रावत, मनीषा पांगती, लीला चकरायत, रेखा चंद्रा, विनोद कुमार, सुंदर, मोनिका झिंगरन, प्रेमचंद सिंह बिष्ट, सुवालाल, हेमा तिवारी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 18 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad