रा बा इ का चौरगलिया मे कौशलम ग्रैंड फिनाले की धूम
समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी
रा बा इ का चोरगलिया में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं द्वारा कौशलम ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें सभी कक्षाओं की छात्राओं द्वारा निर्धारित विषय समस्या और समाधान , रुचि के आधार पर करियर का चुनाव, थ्री पी अवधारणा के आधार पर व्यवसाय निर्धारण , रुचि आधारित उत्पाद तैयार करना के अंतर्गत कौशलम प्रदर्शनी लगायी गयी .
प्रधानाचार्या तनूजा जोशी तथा कौशलम कार्यक्रम को देख रहे पर्यवेक्षकों अमित पाठक और दिनेश चंद्र ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया । पयवेक्षकों द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार सटीक व स्पष्टता और निष्प्रयोज्य वस्तुओं से लगायी गई प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की । प्रधानाचार्या ने इस प्रकार की प्रदर्शनी को छात्राओं के हुनर निखारने का स्तम्भ बताया । छात्राओं ने विविध प्रकार के व्यंजन बनाये तथा मेहंदी , केश सज्जा , सौंदर्य निखार आदि मे अपनी कला का प्रदर्शन किया । छात्राएं अपने उत्पादों की बिक्री से आमदनी कर काफी उत्साहित हुई । उक्त ग्रैंड फिनाले ललिता गौतम , रेखा आर्या , कंचन जोशी , ममता सुयाल के सफल मार्गदर्शन मे किया गया। इस अवसर पर मिनाक्षी जोशी , अमिता जोशी, गीता , दीप्ति , पूर्णिमा ,तरुणा ,ममता तिवारी, हेमा , मुन्नी , अनिल साहित समस्त शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे।