समाचार सारांश टीम नेटवर्क हल्द्वानी
महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता और कीटनाशक दवा का छिड़काव
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में कीटनाशक दवा का छिड़काव और परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय परिसर में वर्षा ऋतु और गर्मी के मौसम को देखते हुए महाविद्यालय के अनुसेवक राकेश कुमार और जयपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता और कीटनाशक दवा का छिड़काव मच्छर, कीड़े-मकोड़ों, सांप, छिपकली, ततैया, भौंरा, चींटियों से बचाव के लिए परिसर के कमरों और परिसर के चारों ओर किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव जंगली घास, झाड़ियों को हटाने और गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस) को नष्ट करने के लिए किया गया। महाविद्यालय कार्मिकों और अनुसेवकों द्वारा परिसर में स्वच्छता का कार्य किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रधान हरीश चन्द्र जोशी, राकेश, जयपाल, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि कार्मिक उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने रोवर रेंजर्स, ईको क्लब, एन.एस.एस. के माध्यम से विद्यार्थियों और स्थानीय जनता को वर्षा ऋतु में अपने घरों के आस-पास सांप, छिपकली, बिच्छू, कीड़े-मकोड़ों से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने, डेंगू मच्छरों से बचाव हेतु पानी को एकत्रित न होने दें और अधिक से अधिक वर्षा काल में वृक्षारोपण करने का संदेश प्रेषित किया।