लालकुआँ में भक्ति और श्रद्धा से सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा
लालकुआँ, 17 सितम्बर। विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर बुधवार को लालकुआँ क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रद्धा और उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजन आयोजित किए गए। दिनभर वातावरण भक्ति, आध्यात्मिकता और मंगलकामनाओं से ओतप्रोत रहा।

हल्द्वानी स्टोन कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने अपने कारखाने में हवन-यज्ञ कर पूर्णाहुति दी और उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर उर्मिला मिश्रा, सागर स्टोन केसर के निदेशक विवेक मिश्रा, समाजसेवीका मीना रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान बिष्ट,शहर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे,सभासद भुवन पांडे , गीता शर्मा,लक्ष्मी शंकर मिश्रा, महेश चौधरी, कुलदीप मिश्रा, रामसागर यादव, प्रमोद मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सभी ने भगवान विश्वकर्मा से समाज और उद्योगों की उन्नति, कर्मठता व समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इसे आस्था और उद्योग का संगम बताते हुए विश्वकर्मा पूजा को एक प्रेरणादायी पर्व के रूप में वर्णित किया।
