रेलवे स्टेशन लालकुआं पर लावारिस घूमते 11 वर्षीय बालक को जीआरपी ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
दिनांक-03/04/25 की रात्रि में रेलवे स्टेशन लालकुआं पर प्लेटफार्म ड्यूटी अधिकारी/कर्मचारीगणों को दौराने गस्त एक नाबालिग बालक लावारिस अवस्था में भटकता हुआ मिला। जिससे सुरक्षा की दृष्टि उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता- ग्राम व पोस्ट-रुई सिनोरा,थाना-भोगांव, जिला-मैनपुरी(उ०प्र०),उम्र 11 वर्ष बताया।
बालक के बताये गए पते पर काफी प्रयास के बाद संपर्क कर बालक के माता-पिता से संपर्क किया गया तथा चौकी जीआरपी लालकुआं पर बुलाकर नियमानुसार बालक को उनके सुपुर्द किया गया।
बालक के माता-पिता द्वारा जीआरपी चौकी लाल कुआं के अधिकारी/कर्मचारी गणों का एवं उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।