महाकुम्भ-2025 आस्था के सम्मान के साथ-साथ आजीविका का आधार भी बना, इससे उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ : 06 मार्च, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने नए भारत का दर्शन किया है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने वाला तथा सामर्थ्य व ऊर्जा का प्रतीक है। आज भारत नई दिशा में चल रहा है। वर्तमान भारत किसी का अनुगामी नहीं, बल्कि दुनिया को अपना अनुगामी बना रहा है। सामर्थ्य और ऊर्जा के प्रतीक देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत को दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले 02 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में हमारे उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद गोरखपुर में योगीराज बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के 2,500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरण तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित कीं। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने विभिन्न बैकों एवं उद्यमियों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी को होली से पहले यह सौगात प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि देश का युवा देश की ऊर्जा है। युवाओं को सही राह दिखाकर उचित अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने के बड़े अभियान को अपने हाथों में लिया है। इसी उद्देश्य से 24 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया। इस योजना को लागू हुए अभी 45 दिन ही हुए है। इस स्कीम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष भर में 01 लाख उद्यमियों को इस अभियान के साथ जोड़ना था, लेकिन अभी तक 02 लाख 54 हजार 793 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 01 लाख आवेदनों को बैंको को भेज दिया गया है। 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत हो गया है। 10 हजार 500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये का ऋण वितरित भी किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 1,440 लाभार्थियों को 67 करोड़ 14 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए, 575 लाभार्थियों को 25 करोड़ 80 लाख रुपये का ऋण पहले ही वितरित किया जा चुका है। आज यहां पर 2,500 लाभार्थियों के लिए 100 करोड़ रुपये ऋण के वितरण की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ने स्टार्टअप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया के साथ नई उद्यमी संस्कृति को आगे बढ़ाया है। यह अभियान युवाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ाकर आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। गोरखपुर तथा बस्ती मण्डल के 07 जनपदों के युवा आज इस मंच पर अपने जनप्रतिनिधियों के सम्मुख ऋण प्राप्त करते हुए उत्साहित हो रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह योजना बन रही थी, तभी से उन्हें युवाओं की ऊर्जा पर विश्वास था। युवाओं के विजन को धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। बहुत से युवा अपना स्टार्टअप तैयार करना चाहते है तथा अपना कारोबार करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी का अभाव होता है। उनके विजन को वास्तविक धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत देश के उपराष्ट्रपति जी के कर कमलों द्वारा पोर्टल लागू किया गया। इसके अन्तर्गत 01 वर्ष में एक लाख नये उद्यमियों को 05 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। प्रदेश सरकार इसके तहत 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्राविधान भी किया गया है ।मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदेश के युवा इस अभियान से जुड़ रहे हैं। प्रदेश में काम की कमी नहीं है। बस थोड़ा हौसला चाहिए। हौसला है, तो युवा अपनी उड़ान का रास्ता स्वयं तय कर सकता है। सरकार युवाओं का सम्बल बनने को तैयार है। महाकुम्भ के आयोजन के पश्चात गोरखपुर और बस्ती मण्डल के युवाओं के लिए यह योजना लागू की गई है। प्रदेश के अलग-अलग स्थापना दिवस कार्यक्रमों के अवसर पर अलग-अलग योजनाएं लागू की गई थीं। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस दौरान ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना लागू की गई थी, जो आज देश की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाईयां हैं। आज हमारा युवा जॉब लेने के साथ-साथ जॉब देने का काम भी कर रहा है। एक एम0एस0एम0ई0 यूनिट में एक से लेकर 10 लोगों को रोजगार प्राप्त होता है। प्रदेश की 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाईयां 03 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही हैं। प्रदेश समृद्धि और खुशहाली के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। निर्यात में वृद्धि हुई है। प्रदेश के स्थापना दिवस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गई थी। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निश्चित विधा में ट्रेनिंग प्राप्त करने के उपरान्त निःशुल्क टूलकिट उपलब्ध करायी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि धैर्य के साथ व्यवसाय करने से समृद्धि आती है तथा पूंजी में भी वृद्धि होती है। सरकार युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। केले के रेशे से अनेक उत्पाद तैयार हो रहे हैं, यह वेस्ट को वेल्थ में बदलने की कला है। काला नमक चावल सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जनपद में उत्पन्न होता है। इसका उत्पादन 2,500 वर्ष पूर्व से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो रहा है। इसी प्रकार गोरखपुर टेराकोटा, महाराजगंज कारपेन्टर कार्य तथा संत कबीर नगर पीतल उद्योग के साथ जुड़ चुका है। प्रदेश भर के नए युवा उद्यमी तैयार करने के लिए एम0एस0एम0ई0 विभाग को पिछले बजट में 1,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। नये बजट में भी 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था से नये युवा उद्यमी तैयार किये जाएंगे। प्रदेश का रेडीमेड गारमेंट्स दुबई निर्यात किया जाता है, जबकि पहले वहां से आयात किया जाता था। इसका मतलब वहां का पैसा देश में आएगा, जिससे यहां रोजगार का सृजन होगा। यही नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो सबकी खुशी के लिए कार्य करता है। यहां हमने तेजी के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं लखनऊ में बैंको के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है, वह लोग लोन देने के लिए तैयार हैं। अच्छी मात्रा में लोगों को लोन स्वीकृत भी किया गया है। यह बैंक का सी0डी0 रेशियो बढ़ाने का भी माध्यम है। बिजनेस तभी बढ़ता है, जब आप कहीं पूंजी लगाते हैं। बैंक का बिजनेस भी बढ़ेगा और युवा उद्यमी भी तैयार होंगे, यह एक नया भारत है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025 आस्था के सम्मान के साथ-साथ आजीविका का आधार भी बना है। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त हुई है। महाकुम्भ के माध्यम से 7,500 करोड़ रुपये खर्च कर, प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3.50 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ हुई है, यह उदाहरण दुनिया में अन्यत्र कहीं नहीं मिलेगा। यह दुनिया के लिए चमत्कार है, लेकिन भारत के लिए दिनचर्या का हिस्सा है। हर तबके का व्यक्ति इसमें अपना योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रयागराज के एक नाविक के पास 130 नावें थी, जिनके माध्यम से उसने 30 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। यह केवल एक नाविक की कथा नहीं है। जो भी मेहनत करेगा, उसको यह परिणाम मिलेगा। प्रदेश में सुरक्षा, संस्कृति तथा समृद्धि है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, विधायक महेंद्र पाल सिंह, डॉ0 विमलेश पासवान, विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी प्रदीप शुक्ला, इं0 सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री चारू चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
