रामनगर-:सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और जान से मारने धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के ऊपर पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे, दर्ज है वह लोगों से अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी, देकर लोगों को परेशान किया करता था उसके ऊपर छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज किया गया है ।
27 जुलाई को थाना रामनगर पर एक के बाद एक तीन अलग-अलग शिकायतकर्ताओं के बाद बिरजू मयाल के खिलाफ गंभीर आरोपों की तहरीर दी गई, जिनमें गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, पैसों की जबरन मांग और महिलाओं से अभद्रता के मामले शामिल थे।
राकेश नैनवाल, निवासी ग्राम ढिकुली द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, बिरजू मयाल ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दरजी किया था इसके बाद दिनेश मेहरा, निवासी शिवलालपुर रामनगर ने तहरीर दी कि बिरजू मयाल ने ₹10,000 की मांग की, पैसे न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। जिस परएक और मामला पुलिस ने दर्ज किया साथ ही नीमा देवी, निवासी भरतपुरी रामनगर ने शिकायत कि दिनांक 13.मई को जब बिरजू मयाल और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ और उन्होंने बीच-बचाव किया, तो बिरजू मयाल ने उन्हें गाली गलौच, धमकी दी और छेड़छाड़ की। जिस परपुलिस को एक और मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस के अनुसार बिरजू मयाल लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर किसी पर भी बिना तथ्यों के झूठे आरोप लगाकर लोगों से पैसे वसूलने व जान से मारने और डराने-धमकाने की गतिविधियों में संलिप्त था।जांच के बाद पुलिस ने रामपुर रोड हाइवे, मंडी गेट के पास से बिरजू मयाल पुत्र उमेद मयाल निवासी नाथूझाला कोटाबाग को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार बिरजू मयाल के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
बड़ी खबर (रामनगर) ब्लॉगर बिरजू मयाल, गिरफ्तार 1 दिन में तीन मुकदमे दर्ज,
