बड़ी खबर (रामनगर) तमंचा लहरा कर फैला रहा था भय, पुलिस ने मय तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।।


रामनगर क्षेत्र में तमंचे के दम पर गुंडागर्दी करना युवक को पड़ा भारी,
रामनगर पुलिस ने एक अवैध तमंचे, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, व 01 पाटल के किया गया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने सांवल्दे व आस पास के क्षेत्रों में  अवैध तमंचे के व हथियारों के साथ घूमकर लोगों में भय फैलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक व्यक्ति भय फैलाने को को लेकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है थाना रामनगर पुलिस  द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश व व गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। 
 रविवार को पुलिस टीम  द्वारा कानिया, मालधनचौड़ नहर पुलिया के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK04F8800 ऑल्टो कार जिसे चालक राशिद पुत्र बाबू खान उर्फ हब्बू निवासी सांवल्दे पूर्व नई बस्ती रामनगर उम्र 21 वर्ष चला रहा था।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान चालक के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, तथा वाहन के अन्दर से  01 अदद लोहे की रॉड लगा हुआ गिरारी नुमा पाटल मय 02 अदद लकड़ी के डंडे  बरामद होने पर अभियुक्त राशिद  को गिरफ्तार किया गया।
 उक्त संबंध में थाना रामनगर* में मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0 22/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया।

अभियुक्त पूर्व में भी जा चुका है जेल
उक्त अभियुक्त पूर्व में भी अवैध हथियार बरामद होने पर रामनगर पुलिस की कार्यवाही में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 जोगा सिंह
2-कानि0 मंजीत सैंगर
3-कानि0 कमल कुमार
4-कानि0 धर्मेन्द्र कुमार

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *