आज के जमाने में हर किसी को हर सुविधा चाहिए चाहे वह खुद वह परिवार को भी मुसीबत में डाल लेते हैं ऐसा ही एक मामला मसाज के नाम पर बुकिंग, कर अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का सामने आया है।
ग्रेटर नोएडा। नोएडा में लड़की से मसाज कराने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. फेस 3 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल युवती फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 15-20 हजार की करते थे डिमांड पकड़े गए आरोपी मसाज करने के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग करते थे। किसी लड़की का फोटो भेजकर क्लाइंट को झांसे में लेकर दूसरी लड़की भेजते थे। मसाज करते समय लड़के का लड़की के साथ वीडियो बना लेते थे या फिर फोटो खींच लेते थे। सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर इनसे 15 से 20 हजार रुपए की डिमांड करते थे। 75 लोगों को बना चुके हैं शिकार पकड़े गए आरोपी करीब 75 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसने ये लोग लाखों रुपए की अवैध वसूली कर चुके हैं। नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने लड़की से मसाज कराने के नाम लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा किया है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है। जस्ट डायल के माध्यम से ठगी सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि थाना फेज 3 ने एक सराहनीय काम किया है। मसाज देने के नाम एक एक्सटॉर्शन करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग जस्ट डायल पर अपने मसाज पार्टल की लिस्टिंग करते थे। जो कोई इस नंबर पर कॉल करता था फिर ये लोग कॉल बैंक करते थे। किसी पर्टिकुलर लोकेशन पर मसाज के लिए बुकिंग करते थे। ये लोग देखते थे कि व्यक्ति कहां पर मसाज बुक कराता है, अपने घर में, होटल में या फिर कहीं।
अन्य जगह पर। उन्होंने कहा कि अगर कोई घर पर मसाज बुक करता था तो ये लोग उसपर कोई एक्शन नहीं लेते थे लेकिन कोई व्यक्ति अगर होटल या फिर अन्य किसी गोपनीय जगह पर वह बुकिंग कर रहा है तो ये लोग जिस लड़की को भेजते थे उस लड़की के साथ ये लोग चैट पर बुकिंग ले लेते थे। महिला के साथ मिलकर ये लोग डरा धमकाकर उस व्यक्ति से पैसे ऐंठते थे। सामान्य तौर पर ये लोग 15 से 20 पीड़ित लोगों से ऐड लेते थे पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया।