Ad

(बड़ी खबर) बहुचर्चित डीपी यादव के बेटे की हुई शादी,नीतीश कटारा हत्याकांड में काट रहा है 25 साल की सजा ।।


बेटे विकास की शादी में बाहुबली डीपी यादव का छलका दर्द

नोएडा। यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव ने बेटे विकास यादव की शादी सादगी के साथ संपन्न हुई। यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव के घर कई सालों बाद शहनाई बजी, लेकिन यह शादी न वीआईपी मेहमानों वाली थी, न ही बड़े जश्न वाली। वजह थी सुप्रीम कोर्ट की पैनी नज़र और नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की जेल से मिली अस्थायी रिहाई। करीब 23 साल से तिहाड़ जेल में सजा काट रहे

विकास यादव को इस साल अप्रैल में बीमार मां की देखभाल के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। इसी पेरोल के दौरान गाजियाबाद स्थित डीपी यादव के घर उनकी सादगी भरी शादी सम्पन्न हुई। करीब 52 साल की उम्र में विकास यादव ने शिकोहाबाद की रहने वाली हृषिता के साथ सात फेरे लिए। शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए। न बड़े नेता दिखे, न ही कोई वीआईपी मेहमान। वहीं, नीतीश कटारा हत्याकांड में ही उम्रकैद की

सजा काट रहे विकास का कज़िन विशाल यादव शादी में शामिल नहीं हो सका। नोएडा के रहने वाले दिल्ली-एनसीआर के बहुचर्चित नितीश कटारा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री डीपी यादव के बेटे विकास यादव ने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए जेल से पैरोल पर रहते हुए शादी कर ली है। नोएडा के रहने वाले 52 वर्षीय विकास यादव 25 कटारा साल की सजा काट रहे हैं और अब तक 23 साल जेल में गुजार चुके हैं। उनकी सजा वर्ष 2027 में पूरी होगी। विकास यादव बहुचर्चित नितीश हत्याकांड के मुख्य आरोपी होने के कारण चर्चा में आए थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, विकास ने अपनी मां की बीमारी के चलते पैरोल पर रहते हुए शादी रचाई। कोर्ट ने पैरोल के दौरान कुछ शर्तें निर्धारित की थीं, जिसमें मुख्य शर्त यह थी कि वह गाजियाबाद से बाहर नहीं जाएंगे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *