उत्तराखण्ड में 12 सितम्बर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में अगले पाँच दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। विभाग ने कई जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
08 सितम्बर को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। अन्य जनपदों में भी तेज से अति तेज बारिश हो सकती है।
09 सितम्बर को मैदानी जिलों में गर्जन-बिजली का असर रहेगा।
10 सितम्बर को पर्वतीय जिलों में तेज बारिश व गर्जन की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी जिलों में भी आकाशीय बिजली चमक सकती है।
11 सितम्बर को पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में तेज से अति तेज बारिश की आशंका है। वहीं हरिद्वार में गर्जन-बिजली का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
12 सितम्बर को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। बाकी जनपदों में भी गर्जन-बिजली और तेज वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, नदियों-नालों के पास न जाने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है।
