चम्पावत पुलिस का अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा, तीन अलग-अलग स्थानों से तीन तस्कर गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देश पर जनपद चम्पावत पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बीते दिन पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने रेलवे पटरी से मोहल्ला इमली पढ़ा जाने वाले रास्ते के पास से पुष्कर राम (36) निवासी टनकपुर को 01 पेटी (48 टेट्रा पैक) अवैध देशी शराब माल्टा मार्क के साथ दबोचा।
वहीं, थाना पाटी पुलिस ने छिल्का छीना के पास चेकिंग के दौरान बबलू (42) पुत्र श्याम राम, निवासी ग्राम थुआमुनी को 52 पव्वे माल्टा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार, लोहाघाट थाना पुलिस टीम ने डाक बंगला रोड तिराहा स्थित एक होटल से नाथ सिंह (39) निवासी ग्राम गुलेरी को 01 पेटी (48 टेट्रा पैक) अवैध देशी मसालेदार शराब और 07 पव्वे मैकडॉल नंबर-1 व्हिस्की के साथ पकड़ लिया।
तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने कहा कि जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।
