दून पुलिस की तत्परता: 24 घंटे में दिल्ली से बरामद हुए लापता दो नाबालिग
घरवालों को बताए बिना घूमने के लिए दिल्ली पहुँच गए थे बच्चे
देहरादून। दून पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को मात्र 24 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली।
कैसे हुआ मामला दर्ज
4 सितंबर की रात को नेहरू कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी कि उनकी 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री और पड़ोस में रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा अचानक घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। परिवार वालों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया और बच्चों की खोजबीन शुरू हुई।
पुलिस की तेज कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बच्चों के घर और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले, बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से पड़ोसी जिलों और राज्यों में साझा कीं और उनके साथियों व परिचितों से भी पूछताछ की।
तेजी से की गई कार्रवाई और दिल्ली पुलिस के सहयोग से दून पुलिस टीम ने 5 सितंबर को दोनों नाबालिग बच्चों को दिल्ली के पहाड़गंज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
बच्चों ने बताई वजह
बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वे घूमने के इरादे से घर से निकले थे। मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन देखकर दोनों उसमें सवार हो गए और सीधे दिल्ली पहुँच गए।
पुलिस टीम की भूमिका
- उ.नि. धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
- का. श्रीकांत ध्यानी
- का. अर्जुन सिंह
