आईटीबीपी ने मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
हल्दूचौड़, 30 अगस्त।
मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर 34वीं वाहिनी आईटीबीपी, हल्दूचौड़ के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कमांडेंट श्री अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह मैराथन दौड़ से हुई, जिसमें वाहिनी के सभी पदाधिकारी और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री गौरव पाठक, प्राचार्य श्री मोहन सिंह पवाल, अध्यापकगण, सहायक कमांडेंट श्री दीपक शेरावत सहित आईटीबीपी के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिताएं विद्यालय के अध्यापकों एवं आईटीबीपी प्रशिक्षकों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल भावना का परिचय दिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों की स्मृति को जीवंत रखने में मदद मिलती हैl
