मुरादाबाद। थाना भोजपुर के इलाके गांव देवीपुरा निवासी यशपाल सिंह ने इंस्पेक्टर मूंढापांडे को शिकायत करते हुए बताया कि गत 22 फरवरी के दिन शाम छह बजे उसकी बेटी 23 वर्षीय रमा की स्थित उसकी ससुराल में पति 26 वर्षीय संदीप देवर विकास ससुर मित्रपाल सास चचेरे भाई संदीप ने दहेज की खातिर उसे तरह तरह से पीड़ा देते हुए दहेज में एक बाइक की मांग की गई। जब बेटी ने ससुरालियों की इस हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से लाश को फदे पर लटका दिया।
इतना ही नहीं परिवार वालों को सूचना दी गई उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के साथ पिता और परिवार वाले मौके पर पहुँचे और फदे पर लटका रमा का शव नीचे उतारा गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के परिवार वालो ने बताया शादी से पहले कुछ मेहनत मजदूरी करता था लेकिन शादी के बाद काम धंधा छोड़कर नशे का पूरी तरह आदि हो चुका था। इतना ही नहीं चार साल शादी हो जाने के बाद दो साल की बड़ी बेटी और एक छोटा बेटा बताया जाता है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
