(बड़ी खबर) छह लड़कों के साथ 10 युवतियां, सेक्स रेकेट के साथ पकड़ी,पुलिस भी रह गई दंग.सभी गिरफ्तार।।


कुशीनगर। जिले के कसया पुलिस ने होटलों में चल रहे अवैध देह व्यापार के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही की। पुलिस के इस छापेमारी की कार्रवाई में दो होटलों से 16 लोग पकड़े गए। पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार में लिप्त 10 युवतियों और 6 युवकों सहित कुल 16 लोगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के तहत दर्ज किया मुकदमा देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में शुक्रवार की रात्रि में नायब तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में कसया पुलिस व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गैंग के विरुद्ध कार्यवाई की गयी। पुलिस की इस छापेमारी की कार्रवाई में होटल पर्ल और उत्सव मैरेज लान में अनैतिक कार्यों में संलिप्त 10 युवतियों एवं 06 युवको सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इतनी युवतियों को देखकर पुलिस भी दंग रह गई पुलिस द्वारा गिरफ्तार में 10 युवतियां विभिन्न शहरों के साथ श्याम वर्मा पुत्र श्रीचन्द निवासी राधे राधे मैरिज हाल के सामने कस्बा सहजनवा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, अर्पित सिंह पुत्र बलिस्टर सिंह निवासी भैंसहा खास थाना कसया, अमित सिंह पुत्र केशव निवासी बनियापार थाना मदनपुर जिला देवरिया, धीरज मद्धेशिया पुत्र राम अधार मद्धेशिया निवासी कस्बा हाटा वार्ड-21, राजन कुमार यादव पुत्र शिवनाथ साकिन नरकटिया खुर्द थाना कसया व अनिल पुत्र अमरजीत निवासी सबया थाना कसया शामिल है। इस मामले में पुलिस ने मु०अ०सं० 0497 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम दर्ज कर सभी को जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनसे पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी को भी तैनात रखा था। नवीन सिंह और सीपीएन राव इस संगठित नेटवर्क को चला रहे थे। जो फरार चल रहे है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *