(बड़ी खबर) चटकी रेल पटरी से गुजरने थी ट्रेन.इससे पहले पेट्रोल मैने ने लिया एक्शन. अब डीआरएम ने किया पुरस्कृत ।।


समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: बिलासपुर-रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के मध्य रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान 11 दिसम्बर, 2024 को लगभग 20.00 बजे से 12 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 05.00 बजे के मध्य पेट्रोलमैन श्री विनय कुशवाहा रेलपथ पर किमी संख्या 30/1-26/1 के मध्य पेट्रोलिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने देखा कि किमी 28/9-10 में दायीं तरफ की रेल में वेल्डिंग क्रेक हो गई है, तदोपरांत उक्त पेट्रोलमैन ने रेलपथ को संरक्षित करते हुए वेल्डिंग क्रेक होने की सूचना तुरन्त नजदीकी स्टेशन मास्टर एवं अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) को दी। सभी संरक्षा से संबंधित कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक करते हुए रेल यातायात का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया।

श्री विनय कुशवाहा की सूझ-बूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से हो पाया। इनकी कर्तव्य के प्रति निष्ठा, जागरूकता, कर्मठता एवं सतर्कता के फलस्वरूप रेल विफलता को सही समय पर पता लगा कर रेल संरक्षा को सुनिश्चित किया गया। जिसको दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने रु. 2000/-(दो हजार रूपये) का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *