बड़ी खबर (चंपावत) यहां पलक झपकते खाई में गिरा ट्रक.पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज. पुलिस ने कहां अभी ना करें यात्रा।।


जनपद चंपावत में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण चम्पावत- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला व अन्य जगहों पर बाधित हो गया था । (समाचार सारांश)

जनपद चंपावत पुलिस द्वारा कार्यकारी संस्थाओं के माध्यम से उक्त राजमार्ग को खोले जाने के लिए रात दिन प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही जनपद पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को उक्त मार्ग में यातायात नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।

उक्त के बावजूद मंगलवार को जनपद का चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि स्वाला के पास बंद था तथा पुलिस प्रशासन द्वारा आने जानें वाले वाहनों को रोका जा रहा था। वाहन संख्या UP12CT20 27 कैंटर के चालक शहजाद पुत्र सलाउद्दीन, निवासी तावली, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा वाहन कैंटर को लापरवाही व उपेक्षापूर्ण तरीके से पहाड़ी से पत्थर गिरने तथा पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों के मना करने के बावजूद भी अपने वाहन को जबरदस्ती उक्त मार्ग में ले जानें का प्रयास किया गया जो कि स्वाला, चम्पावत पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें वाहन चालक द्वारा वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई गई ।

उक्त वाहन चालक के विरुद्ध कोतवाली चंपावत में मुकदमा अपराध संख्या 46 /2024 अंतर्गत धारा 281 /223 क BNS तथा 51क/51ख अपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *