(बदायूं), शहर के सबसे व्यस्त
और सुरक्षित क्षेत्र सर्राफा बाजार के सिलहरी में हलवाई चौक के समीप सर्राफा व्यवसाई की दुकाने में ग्राहक बनकर आने वाला ग्राहक सोने की तीन चेन लेकर भाग गया। बताया जाता है कि हलवाई चौक के समीप स्थित जेवरात बिक्रता जुगल किशोर प्रहलादी लाल की दुकान पर यह घटना दोपहर के समय हुई। बताते हैं सर्राफा व्यवसाई अपनी
दुकान पर बैठे हुए थे कि उसी दौरान एक युवक उनकी दुकान पर ग्राहक के रूप में आया और सोने की चैन दिखाने की बात कही और जब दुकानदार ग्राहक को चैन दिखा रहा था उसी समय वह युवक कांउटर पर रखी सोने की तीन चेन उठा कर भाग गया। दिनदहाडे होने वाली यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी ग्राहक की तलाश में जुट गई है।


