, बरेली। जनपद के
थाना सीबीगंज क्षेत्र मे एक महिला को उसके प्रेमी ने रुपये देने से मना कर दिया तो वह सड़क पर ही अपने प्रेमी से उलझ गई। प्रेमी ने उससे मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को थाने लाकर उसका शांति भंग मे चालान कर दिया। साथ ही महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। किला थाना क्षेत्र के गांव रोठा निवासी पालू परसाखेड़ा स्थित फैक्ट्री मे गाड़ी चलाता है। उसके साथ ही एक महिला का पति भी उसकी फैक्ट्री में साथ काम करता था, जिससे उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती के चलते बीते एक वर्ष से उसके घर आना-जाना हो गया। इसी दौरान पालू के दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध हो गए। वह खर्च के लिए कुछ रुपये भी महिला को देने लगा। कुछ समय से पालू ने खर्च के लिए रुपये देना बंद कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। पालू बुधवार को अपनी पत्नी को लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान महिला भी आ गई और दोनों के बीच विवाद हो गया। उधर से गुजर रही पुलिस पालू को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पालू
का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार का कहना है कि महिला के साथ मारपीट हुई थी। मारपीट की तहरीर दी है। इसके आधार पर आरोपी का मारपीट के मामले मे चालान किया गया है।।