बड़ी खबर (उधमसिंह नगर) अब एक क्लिक पर मिलेगी पूरे जिले की विकास योजना की जानकारी . 27 आकांक्षी योजना में उधम सिंह नगर का भी चयन।।


रूद्रपुर – अब एक क्लिक पर जिले के विकास की पूरी कार्ययोजना सामने होगी। विकास से संबंधित समस्त तरह की जानकारी भी मिल सकेगी। पीएम गतिशक्ति डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान को लागू किए जाने को लेकर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से उप सचिव डीपीआईआईटी, नई दिल्ली रमेश कुमार वर्मा ने जानकारी ली। उन्होने बताया कि देश के 27 आकांक्षी जनपदो में योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट मास्टर प्लान हेतु ऊधमसिंह नगर का भी चयन हुआ है।
उप सचिव रमेश कुमार वर्मा ने ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं पुल, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, शहरी विकास, पर्यटन, नगर विकास, नियोजन, परिवहन, कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने बताया कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत प्रदेश के ऊधमसिंह नगर का भी चयन किया गया है। इसके तहत पोर्टल बनाया गया है। उन्होने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से जिले में सड़क, पुल, नहरें, नदियां, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी, वन, पेयजल, सिवरेज, आदि के विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्लानिंग सुगमता से हो सकेगी, परियोजना के क्रियान्वयन में समय एवं संसाधन की बचत होगी, तथा योजना की डुपलिकेसी को भी रोका जा सकेगा। उन्होने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप जनपद लेबल की सभी प्लानिंग इस पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। उप सचिव द्वारा पहले स्तर की प्लानिंग की ट्रेनिंग भी दी गयी।
उप सचिव श्री वर्मा ने बताया कि भविष्य में जिले के विकास के लिए यदि कोई कार्ययोजना तैयार की जानी है तो इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि किस क्षेत्र में विकास की कार्ययोजना तैयार किया जाना प्रासंगिक होगा। उप सचिव द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिला प्रबंध प्लान (पीएमजीएसडीएमपी) पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अधिशासी अभियन्ता सिंचाइ पी0सी0 पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0एस0 रावत, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, आदि अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *