फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेट को पौड़ी पुलिस ने किया सीज, बुलेट मालिक के विरूद्ध हुआ मुकदमा दर्ज।
- फरवरी को कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट चालक शेखमोफिजउदीन, निवासी- डोबरियाल भवन,श्रीनगर (वाहन संख्या- UK12G 0005) को रोका गया। इस दौरान चालक से वाहन के डीएल,आरसी अन्य डॉक्यूमेंट मांगे गये किंतु किसी भी प्रकार के कागजात ना होने पर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मौके पर सीज किया गया। कोतवाली श्रीनगर पर जब बुलेट मोटर साईकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर UK12G 0005 के बारे में जानकारी की गयी तो प्रकाश में आया कि उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर पर एक Skoda kushaq कार पंजीकृत है जिस पर बुलेट वाहन चालक के द्वारा धोखाधडी के आशय से किसी अन्य वाहन की रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट का प्रयोग कर वाहन को चलाया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये कोतवाली श्रीनगर पर चालक शेखमोफिजउद्दीन के विरुद्ध मु0अ0 सं0-15/2025, धारा- 318(4)/336(2) BNS पंजीकृत किया गया और चालक के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए
शेखमोफिजउदीन पुत्र शेखमायूदीन,निवासी- सायगौडा, थाना- सिंयुर, जिला-हुगली पश्चिम बंगाल हाल पता -डोबरियाल भवन ब्राह्मण मोहल्ला श्रीनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है ।
