पुलिस प्रशासन के लाख जागरूक करने के बावजूद भी साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बनबसा क्षेत्रान्तर्गत 99 हजार रूपये की ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्त को वाराणासी उत्तर प्रदेश में कराया गया नोटिस तामील।
विगत दिनों जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पूरन लाल वर्मा पुत्र चन्द्र राम वर्मा,निवासी एनएचपीसी, बनबसा द्वारा सूचना दी गयी की अज्ञात साईबर ठग द्वारा *मेरे खाते से 99,275/रू0 की ऑनलाइन ठगी की गयी । जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में *मु0अ0सं0- 20/24 अन्तर्गत धारा 420 भादवि* पंजीकृत कर विवेचा प्रचलित की गयी।
विवेचना के क्रम में चम्पावत पुलिस व साईबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर तथा मोबाईल सर्विलांस के माध्यम से उक्त प्रकरण में वाणारसी, उत्तर प्रदेश राज्य निवासी जय कुमार पटेल पुत्र कृष्ण चन्द्र पटेल, निवासी मीरापूर, बसही थाना शिवपुर प्रकाश में आया।
प्रकाश में आये अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0श्री अरविन्द कुमार, चौकी प्रभारी, शारदा बैराज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त जय कुमार पटेल उपरोक्त को वाराणसी, उत्तर प्रदेश राज्य में जाकर नियमानुसार धारा 35(3)बी0एन0एस0एस0 का नोटिस भी तामिल* कराया गया।
01- जय कुमार पटेल पुत्र कृष्ण चन्द्र पटेल, उम्र-38 वर्ष, निवासी मीरापूर, बसही थाना शिवपुर, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश