समाचार सारांश टीम नेटवर्क-: होटल और स्पा सेंटर में मिल रही शिकायत के बीच मुनि की रेती पुलिस द्वारा होटल/स्पा सेंटर पर चलाया गया चेकिंग अभियान, किए गए 18 चालान (एक लाख अठारह हजार रुपए) के किए गए चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, टिहरी गढ़वाल द्वारा पूर्व में होटल तथा स्पा सेंटर में अनियमितताओ तथा सत्यापन न कराए जाने को लेकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर बीते रोज प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती* द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में होटल तथा SPA (स्पा) सेंटरो की चेकिंग की गई।
लगातार मिल रही लगातार शिकायतो के सम्बंध में तपोवन क्षेत्र में 40 होटल/स्पा सेंटरो को चेक किया गया। चेक करने पर होटल/स्पा सेंटर में अनियमितता पाई गईं और नियमों का पालन न करने वाले 18 होटल/SPA सेंटरो में 1,80000/रु (एक लाख अठारह हजार रुपए ) के चालान किए गए .
सभी होटल तथा स्पा सेंटर संचालकों को निर्देशित किया गया। नियमों का पालन किए जाने की हिदायत की गई। भविष्य में यदि कोई अनियमितता पाई गई या कहीं पर भी कोई अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सूचित किया गया।
उक्त चैकिंग अभियान में उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, चौकी प्रभारी तपोवन प्रवीण रावत, चौकी प्रभारी ढाल वाला si आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली si प्रदीप रावत, Lsi दीपिका तिवारी तथा मुनि की रेती कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।