बड़ी खबर (उत्तराखंड) हर्ष बनाकर करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।


हर्ष बनकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा अफसान।
पोल खुलने पर धर्म बदलने और जान से मारने तक की दे डाली धमकी।

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है,
कल यानी गुरुवार को एक पीड़िता ने थाना कनखल पर आकर तहरीर दी कि पिछले एक वर्ष से एक व्यक्ति अपना नाम हर्ष बताकर शादी का झांसा दे रहा था और दुष्कर्म भी कर रहा था ।
पीड़ित ने बताया कि उसे दो महीने पहले ही यह जानकारी मिली ,कि हर्ष का असली नाम अफसान है। असलियत पता लगने पर उसने शादी करने मना कर दिया तो कल अफसान ने उसे खोखरा तिराह जमालपुर पर बुलाया और परिवार सहित पीड़िता का अपहरण करने एंव धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी गई। मामले की गम्भीरता को दिखते हुये पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल ने जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी और पीड़ित महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश दिये गये । कनखल पुलिस ने शाम को मुखबीर की सूचना के पर अफसान को जगजीतपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अफसान ने स्वीकार किया कि वो शहर से बाहर भागने की फिराक मे था।
अफसान पथरी थाना क्षेत्र के गाढोवाली का निवासी था,
पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिहं चौहान
एस आई भावना पंवार तथा उम्मेद सिंह
और प्रलव चौहान शामिल रहे।

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *