Ad

बड़ी खबर (उत्तराखंड) सड़क पर चलते कर रहे थे बात,झपट्टामार कर मोबाइल चोर फरार,हुआ गिरफ्तार।।


दून पुलिस ने मोबाइल छिनौती की घटना का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 27 अगस्त 2025।
राजधानी देहरादून में हुई मोबाइल छिनौती की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वादी का छीना गया स्मार्टफोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

घटना ऐसे हुई

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के डीकेथलोन के पास वादी श्री शूरवीर सिंह रावत, निवासी ऋषिकेश का मोबाइल अज्ञात बाइक सवार ने छीन लिया था। पीड़ित की तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। लगातार प्रयासों के बाद 26 अगस्त को बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद राशिद (29 वर्ष), निवासी कश्मीरी कॉलोनी, ब्राह्मणवाला थाना पटेलनगर के रूप में हुई।
आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी और वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

बरामद सामान:

  • ओप्पो कंपनी का पर्पल रंग का स्मार्टफोन
  • मोटरसाइकिल नंबर UK-07-FD-0116

पुलिस टीम

  • उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
  • हे0का0 विद्या सागर
  • हे0का0 राज मोहन
  • का0 विक्रम
  • का0 विनोद बचकोटी
  • का0 श्रीकांत ध्यानी
  • का0 आशीष शर्मा (एसओजी)

Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *