Ad

बड़ी खबर (उत्तराखंड) रात में चोरी सुबह खुलासा,चार गिरफ़्तार।।


चोरी की योजना फेल, पौड़ी पुलिस की रणनीति सफल।

रात में हुई चोरी का कोटद्वार पुलिस ने चन्द घण्टों में किया सफल खुलासा।

04 शातिर अभियुक्त चोरी के शत-प्रतिशत माल सहित गिरफ्तार, शातिर अभियुक्तों पर पूर्व मे भी है कई मुकदमें दर्ज।

मंगलवार को देवेन्द्र रावत, निवासी -देहरादून द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वे अपने दोस्तों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, गाड़ीघाट, कोटद्वार में रुके हुए थे, जहां रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा उनका मोबाइल फोन, जैकेट तथा ₹13,000 नकद चोरी कर लिए गए है साथ ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कार्यालयों के ताले तोड़कर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-300/2025, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण करने एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कोटद्वार श्री रमेश तनवर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घटना स्थल के आस-पास कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुराने चोरों की पडताल भी की गयी, अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों सुल्तान उर्फ डागा, सुहेल, राजेश उर्फ राजू शुक्ला,फारूख उर्फ भोली को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त गणः-

  1. सुल्तान उर्फ डागा (उम्र- 22 वर्ष) पुत्र महबूब, निवासी- मदनी मस्जिद, स्टेडियम कालोनी लकडीपडाव, कोटद्वार।
  2. सुहेल (उम्र- 21 वर्ष) पुत्र नसीम अहमद, निवासी- बिलाल मस्जिद के पास, लकडी पडाव, कोटद्वार।
  3. राजेश उर्फ राजू शुक्ला (उम्र-20 वर्ष) पुत्र अजय शुक्ला उर्फ राहुल, निवासी- मदीना मस्जिद के पास, लकडी पडाव कोटद्वार।
  4. फारूख उर्फ भोली (उम्र-21 वर्ष) पुत्र स्व0 शरीफ अहमद, निवासी- स्कूल नम्बर 03 के पास चौराहे, लकडी पडाव, कोटद्वार।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-300/2025, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस

बरामद माल का विवरण

  1. फारूख उर्फ भोली से सैमसंग गैलक्सी कम्पनी का 01 मोबाईल फोन, एयर टेल कम्पनी एवं बीएसएनएल कम्पनी के 01-01 सिम कार्ड तथा 3,500/- रुपये
  2. सुल्तान उर्फ डागा से 3,000/- रुपये, एक लोहे का सरिये का टुकडा
  3. सुहेल से 3,000/- रुपये, ग्रीन रंग की जैकेट
  4. राजेश उर्फ राजू से 4,000/- रुपये

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

फारूख-
01- मुकदमा अपराध संख्या- 218/2022 धारा- 356,411 भादवि
02- मुकदमा अपराध संख्या- 76/2023 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट
03- मुकदमा अपराध संख्या- 137/2024 धारा- 380,411 भादवि
04- मुकदमा अपराध संख्या- 193/2024 धारा305(A),305(B),371(4),317(2)BNS
05- मुकदमा अपराध संख्या- 32/2025 धारा- 305(2),62,304,331(4) बीएनएस
06- मुकदमा अपराध संख्या- 171/2025 धारा- 2(3)/3 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम
07- मुकदमा अपराध संख्या- 300/2025 धारा- 3(5),62,305 A,331(4),317(2) BNS

सुहैल
01- मुकदमा अपराध संख्या- 32/2025 धारा- 305(2),62,304,331(4) बीएनएस
02- मु0अ0 सं0 248/24 धारा 305(सी),331(4),317(2)बीएनएस
03- मुकदमा अपराध संख्या- 300/2025 धारा- 3(5),62,305 A,331(4),317(2) BNS

राजेश उर्फ राजू
01-मुकदमा अपराध संख्या- 300/2025 धारा- 3(5),62,305 A,331(4),317(2) BNS
02-मु0अ0 सं0 184/25 धारा 305(A),331(4),3(5),317(2) BNS

सुल्तान उर्फ डाका
01-मु0अ0 सं0 01-मुकदमा अपराध संख्या- 300/2025 धारा- 3(5),62,305 A,331(4),317(2) BNS

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक श्री विनोद चपराना
  2. अपर उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह
  3. मुख्य आरक्षी 196 श्री इकबाल मलिक
  4. मुख्य आरक्षी 138 श्री करण यादव
  5. मुख्य आरक्षी श्री शशिकान्त त्यागी
  6. आरक्षी श्री अनुज त्यागी
  7. होमगार्ड 1602 श्री सुरेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad